Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लुटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने ऑपरेशन पाताल लोक के तहत मुठभेड़ में सोमवार की सुबह मार गिराया. इस दौरान उनका साथी फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी  तलाश पुलिस कर रही है.  साथ ही दरोगा से लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. एनकाउंटर करने वाली टीम को डीजीपी ने दो लाख रुपये का इनाम दिया है.

बताया जा रहा है कि अपराधी सगे भाई हैं और बिहार में कई वारदातों में शामिल रहे हैं. ये तीनों भाई पटना से भागे हुए थे और वाराणसी में रूके हुए थे. वाराणसी में तीनों को पनाह देने में अहम भूमिका किसकी थी, पुलिस इसकी पड़ताल शुरू कर दी है.

 पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को ढेर कर दिया, एनकाउंटर भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर हुई. पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने एनकाउंटर वाली टीम में शामिल दो दरोगा को थाने का प्रभार सौंपा. तो वहीं यूपी डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने एनकाउंटर करने वाली टीम को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की.

इस खबर को शेयर करें: