![Shaurya News India](backend/newsphotos/1652966061-Screenshot_20220519_184614.jpg)
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस को लगातार जनता की रक्षा करने का सन्देश देते आये हैं. ऐसे में पीएम मोदी के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बनती नजर आ रही है. आज सैकड़ों के संख्या में ग्रामीणों ने रोहनिया थाने के मोहनसराय चौकी का घेराव किया. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी द्वारा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती IAS की तैयारी कर रही उसने आरोप लगाया कि मोहनसराय पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही ने सुनसान स्थान पर उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की वह साइकिल से जा रही थी पुलिस वाले ने हाथ दे कर उसे रोका फिर उसके साथ जोर जबरदस्ती की. जब वह चिल्लाने लगी तो वह उसे छोड़कर भाग गया. जिसकी सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल और थाना प्रभारी की तीखी बहस भी हुई.वहीं मौके पर पहुंची सीओ सदर से पूर्व मंत्री ने सिपाही को तत्काल बर्खास्त करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव मौजूद हैं।