Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः चौरी थाना क्षेत्र के अनुराग पटेल की हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हैl जियापुर गोहिलाव निवासी अनुराग पटेल की 12 अगस्त की रात चाकू मार कर हत्या कर दी गई थीl मृतक के पिता शिवसागर पटेल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा कायम कर पुलिस मामले का खुलासा करने मे जुट गई थी।


पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई थी,वादी के बयान व मोबाईल सीडीआर की काल डिटेल से अभियुक्त अमन प्रजापति,आकाश ,राजन पटेल रजईपुर चौरी का नाम प्रकाश मे आया। जिसके आधार पर मुखबिर की सूचना पर काफी प्रयास के बाद अभियुक्तो को 16 अगस्त को सुबह कंधिया फाटक से गिरफ्तार कर लिया।

घटना मे प्रयुक्त चाकू को अभियुक्तों की निशानदेही पर  जियापुर गोहिलाव की सरहद पर बनिया के बगीचे से बरामद किया गया।अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि जनवरी में मृतक अनुराग पटेल से आकाश ने 03 हजार रू0 उधार लिया गया था। मृतक अनुराग रूपयें के लिए फोन करके अभियुक्तो को बुलाया जहां मृतक से गाली गलौज  हाथा-पाई हो गई इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मनोज कुमार थानाध्यक्ष, उ0नि0 रामेश्वनाथ यादव, का0 रीतुराज ,विद्यासागर खरवार ,दिनेश कुमार,सोनू कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: