चंदौलीः चकिया तहसील क्षेत्र के आने वाले इलिया कस्बा से बीते दिनों चोरों ने शिव प्रसाद के घर से नगदी पैसा व आभूषण की सामानों को गैर मौजूदगी में चुरा ले गए थे, वही शिव प्रसाद के द्वारा इलिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए थे.
वहीं, आज रात में चोरों ने शिव प्रसाद के घर से चुराए हुए सामानों को एकाएक घर के आंगन में फेक कर गायब हो गए. शिव प्रसाद का कहना है कि हमारे घर से चुराया गया सारा सामान कुछ पैसे हमें अज्ञात चोरों के द्वारा आंगन में झोला में बांधकर फेक दिया गया. जिसे मैंने सुबह देखा तो चकाचौंध हो गया की अचानक आंगन में झोला कहां से आ गया वहीं जब झोला खोल कर देखा तो पिछले दिनों चुराए गए समान और कुछ नगदी पैसा भरा हुआ था.
वहीं, शिव प्रसाद के बेटे रवि कुमार के द्वारा बताया गया कि हम प्रशासन से बहुत खुश हैं क्योंकि आज चोर प्रशासन के खौफ से ही हमारे सामान को आंगन में फेंक भाग गए जिससे हमारा सामान मिल पाया. वहीं शिवप्रसाद के सभी घरों के सदस्यों द्वारा पुलिस की सराहना की गई.
रिपोर्ट- मो. तसलीम