Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः थाना लोहता क्षेत्र के भट्टी गांव में बुधवार को समय 3:00 बजे एसपी रोहनिया के नेतृत्व में महिला पुलिस के साथ छापेमारी हुई जिसमें जुआ खेलते हुए और केबिन से 2 लड़कियां व लड़के संदिग्ध अवस्था में मिले. लड़कियों को पुलिस ने अभिभावकों को बुलाकर सौंप दिया है. बाकी पकड़े गए लोगों को पुलिस ने,थाने पर ले आई.

 भट्टी गांव में दिल गार्डेन नामक एक रेस्टोरेंट चलता है. जिस का संचालन वही के 2 लोग करते हैं पुलिस को सूचना मिली की उक्त रेस्टोरेंट में बड़े पैमाने पर युवा होता है और सेक्स रैकेट भी चलता है. दो पुलिस कर्मी शादे भेष में गए बैठकर जुआ खेलने लगे. एक ने वहीं से फोन किया तो पुलिस टीम ने छापा मार दिया. मौके पर शराब की बोतलें ताश की गड्डी और नगद दो लाख रुपया मिला है.

जब पुलिस उनके केबिन की तलाशी लेना शुरू किया तो केबिन में दो जोड़े संदिग्ध अवस्था में मिले। जिसमें लड़कों को तो पुलिस पकड़कर थाने ले आई. लेकिन लड़कियों को उनके अभिभावकों को बुलाकर शौप दिया. रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है. भट्टी गांव के लोगों ने बताया कि उक्त रेस्टोरेंट में काफी दिनों से अवैध कार्य हो रहा है. जिसकी सूचना कई बार पुलिस को दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि मौके से पकड़ी गई लड़कियों को उनके अभिभावकों को बुलाकर सौंप दिया गया. बाकी पकड़े गए 20 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में जेल भेजा जाएगा.

सूत्रों द्वारा पता चला की तथाकथित पत्रकार और पुलिस लेते थे हर महीना 40 हजार में से तथाकथित पत्रकार को 10, हजार, पुलिस को 30, हजार महीना लेती थी. इसलिए कोई कार्यवाही नहीं करती थी. सूत्रों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के मामला संज्ञान में आते ही छापेमारी हुई.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

 

इस खबर को शेयर करें: