![Shaurya News India](backend/newsphotos/1694666855-vlcsnap-2023-09-14-10h16m59s667.png)
Bhadohi : गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर मे दो सितंबर को खाली पड़े प्लाट मे झाड़ झंखाड़ के बीच बाक्स मे मिले अधजले शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग की हत्या के आरोपी को हनुमान मंदिर वाराणसी कैंट से गिरफ्तार कर लियाl बताया गया कि सिरफिरे आशिक ने नाबालिग के एक और प्रेम प्रसंग से नाराज थाl
पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर गठित टीम आपरेशन त्रिनेत्र के तहत् अज्ञात नाबालिग के शव मिलने के स्थान लालानगर टोल प्लाजा, गोपीगंज से लेकर हत्या कारित करने के घटनास्थल महामनापुरी कालोनी वाराणसी तक लगभग दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुये घटना में शामिल सिरफिरे आशिक उपेन्द्र श्रीवास्तव कंचनपुर गेट भिखारीपुर मण्डुआडीह वाराणसी से 13 सितंबर को हनुमान मंदिर वाराणसी कैण्ट से गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि लगभग 01 वर्ष पूर्व मृतका से उसकी मुलाकात आरोपी के जन्मदिन पर हुई थी।उसी समय से धीरे-धीरे नजदीकियाँ बढ़ती गयी। बताया कि महामनापुरी कालोनी वाराणसी में किराये का कमरा लिया था। जहाँ पर हम दोनो दिन में साथ रहते थे तथा शाम को अपने-अपने घर चले जाते थे।इस बीच जानकारी मिली कि मृतका का प्रेम सम्बन्ध उसके पड़ोस के लड़के से भी हैl उससे दूर रहने के लिये समझाया एवं डराया-धमकाया परन्तु उस लड़के से उसका सम्बन्ध बना रहा। इससे क्षुब्ध होकर मैने उसकी हत्या योजना बनायी । 1 सितंबर को प्रतिदिन की भांति अपनी प्रेमिका को 10 बजे किराये के कमरे पर ले गया।
प्रेमिका से उस लड़के से प्रेम सम्बन्ध खत्म करने का दबाव बनाया परन्तु उसने मना कर दिया। जिससे आवेश में आकर योजनाबद्ध तरीके से जमीन पर उसका सर लड़ा दिया तथा गला दबा कर जान से मार दिया। शव को छुपाने के लिये खोजवां बाजार वाराणसी से बक्शा, रस्सी व प्लास्टिक की पाईप खरीदा एवं बक्शे में शव रख कर अपनी एच.एफ.डीलक्स बाईक पर बक्शे को बांधकर बाईक में पेट्रोल टंकी से तेल भराकर वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो-तीन जगहों पर रूक कर शव को फेकने का विचार किया परन्तु सुरक्षित स्थान न होने के कारण लालानगर टोल प्लाजा, गोपीगंज से चकवा महाबीर रोड पर आया चूँकि पूर्व में भी मै अपने मौसी के घर चकवा महाबीर, ज्ञानपुर आता-जाता रहा,इस वजह से यह स्थान मुझको पता था । जब मै चकवा महाबीर पहुँचा तो पुलिस की गाड़ी दिखी जिससे डर कर मैं पुनः वापस लौटा और टोल प्लाजा के पास झाड़ी में शव को फेक दिया। शव की शिनाख्त मिटाने हेतु अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर शव पर छिड़क-कर उसे जला दिया और वहाँ से फरार हो गया।
टीम को 50,000 रूपया मिलेगा इनाम-
अज्ञात नाबालिक युवती के शव की पहचान कर सनसनीखेज हत्याकाण्ड घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा 25,000 रूपये तथा पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 25,000/-रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम मो0शाबान प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम हे.का.इमरान खान,हे.का.नरेन्द्र सिंह,हे.का.तुफैलअहमद एसओजी, का.सुनील पाल हे.का.नागेन्द्र यादव, का.मन्नू सिंह, का.दीपक यादव स्वाट टीम का.सुनील कन्नौजिया स्वाट टीम,
हे.का.अजय यादव हे.का.राजेश सिंह,का.गोपाल खरवार सर्विलांस सेल
उ.नि. महेश सिंह थाना भदोही हे.का.मेराज अली थाना ज्ञानपुर, का.रोहन वर्मा कुमार, का.कन्हैया कुमार सिंह, का. सचिन यादव, का.बलराम यादव, का.रवि कुमार साइबर सेल सदानन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज , हे.का.अवधनाथ राय, हे.का.अनिरूद्ध वैश्वार, हे.क.हैदर अली, हे.का. हरिकेश यादव, का.संजय जायसवाल ,का.विपिन जायसवाल का.सेराफुल थाना ज्ञानपुर शामिल रहेl
रिपोर्ट- जलीज अहमद