
चंदौलीः जनपद मिर्ज़ापुर के डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने बुधवार की रात चंदौली में जमकर उत्पात मचाया. जन्मदिन की पार्टी में आए आरक्षी ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और उनके पुत्रों को बेरहमी से पीटा. घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर की है. भुक्तभोगी ने थाने में आरोपी सिपाही और उसके सहयोगियों के खिलाफ तहरीर दे दी है.
घायल शिक्षक रणवीर सिंह निवासी बलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसनी में बतौर शिक्षक नियुक्त हैं. वह अलीनगर क्षेत्र के अमोघपुर स्थित आयुष अपार्टमेंट में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. आरोप है कि अपार्टमेंट के ठीक सामने के मकान में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. मिर्जापुर में तैनात आरक्षी ओमप्रकाश भी आया हुआ था. आरोप यह भी है कि वह ड्यूटी के दौरान ही पार्टी में शामिल होने आ गया था. देर रात अपार्टमेंट के गेट पर वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया. पार्टी में शामिल होने आए कुछ लोग शिक्षक रणवीर सिंह को भी गाली गलौच देने लगे.
शिक्षक ने विरोध किया तो सिपाही सामने आया और अपने साथियों के मिलकर शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी. शिक्षक जान बचाने के लिए भाग अपने कमरे में गया तो दबंग वहां भी पहुंच गए और शिक्षक के साथ ही उनके दो पुत्रों पुरुषोत्तम, आदित्य और पत्नी सविता को भी मारपीट कर घायल कर दिया. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर शिक्षक के परिवार को दबंगों के कहर से बचाया. भुक्तभोगी ने थाने में लिखित तहरीर दे दी है. पुलिस ने शिक्षक और उनके पुत्रों का मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है. अलीनगर थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों तरफ से मारपीट की तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है, तत्थों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.