आगराः होली और शब ए रात को सौहार्द पूर्ण संपन्न होने के बाद आज पुलिस प्रशासन ने होली मनाई. होली की मस्ती में पुलिस कर्मचारी और अधिकारी डूबे नजर आए. सिपाही से लेकर पुलिस कमिश्नर और डीएम आगरा तक ढोल नगाड़ों पर थिरकते नजर आए. पुलिस कर्मियों ने कमिश्नर और डीएम को लगाया गुलाल. अधिकारी भी सभी को गले लगाते और गुलाल लगाते आए नजर.
रिपोर्ट- आरती यादव