मिर्जापुरः जमालपुर ब्लॉक ग्राम देरविया, सरसा समेत क्षेत्र के 18 विभिन्न गांवों में बिजली का खंभा टूटकर गिरने से आपूर्ति बाधित है. इसके चलते संबंधित गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. विद्युत उपकेंद्र बरईपुर फीडर को जाने वाली लाइन पर गांव के जादोपुर सामने एक विद्युत खंभा तेज ट्रक रफ्तार जा रहा है जिससे खंभा तीन दिन पहले गिर गया.
इसी तरह इससे सैकड़ों घरों की आपूर्ति बाधित है, बरईपुर के पड़िता गांव में 3 दिन से बिजली का खंभा टूटकर गिरा रहने से दर्जन भर घरों में अंधेरा छाया हुआ है. नारायणपुर विद्युत उपकेंद्र से लगभग 70 गांव को विद्युत आपूर्ति की जाती है. जर्जर विद्युत तार आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं. स्थानीय पवन श्रीवास्तव निवासी सिंटू श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारी से बात हुआ लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुईं जिससे आम जनता ला लाइट न आने बहुत परेशान हैं.
रिपोर्ट- रिषभ श्रीवास्तव