
वाराणसीः हिंदी नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री श्याम दरबारी मण्डल-काशी परिवार ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी श्री राम मन्दिर से प्रारंभ होकर लक्सा स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर तक गयी. दरबारी मण्डल प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि श्री खाटू श्याम जी को अर्पण की जाने वाली ध्वजा जिसे निशान कहा जाता है कि बहुत मान्यता है. बाबा को सच्चे भाव से निशान अर्पण करने से भक्तों के कई बिगड़े काज संवरते हैं. जीवन में सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है. दरबारी मण्डल सह-प्रभारी गौरव भरतीया ने कहा कि सभी भक्तवृंद बड़े ही कामना के साथ अपने अपने हाथों में निशान लेकर बाबा के धाम को प्रस्थान हुए एवं बाबा को निशान अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किये.
प्रातः समय के शुद्ध वातावरण के बीच पीताम्बर रंग में फहराती हुई ध्वजाएं मानों नववर्ष के शुभारंभ का संकेत दे रहीं थीं. मन्दिर प्रांगण में पुजारी प्रमुख संजय जी शास्त्री द्वारा निशान को ससम्मान स्वागत कर बाबा के चरणों में अर्पित कराया गया एवं भक्तों को आशीर्वाद देते हुए प्रभातफेरी का समापन किया गया. प्रभातफेरी में अभिषेक अग्रवाल, गौरव भरतीया, सौरभ भरतीया, कंचन भरतीया, आयुष अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, आयुष्मान अग्रवाल, श्याम अग्रवाल एवं अन्य की उपस्थिति रही.