Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः 30मार्च को राम नवमी के पावन पर्व पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ भारत ने भगवान राम की शोभायात्रा सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से प्रारंभ की गई शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार ने दीप प्रज्वलित कर भगवान राम के स्वरूप की आरती से प्रारंभ होकर चली सबसे आगे दो घोड़े पर सवार कार्यकर्ता भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे.

उसके पीछे भगवान गणेश की झांकी थी व उनके पीछे भगवान राम के स्वरूप की झांकी के साथ डीजे पर भजन पर कार्यकर्ता नाचते गाते हुए चल रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष राजू कश्यप ने किया वहीं कार्यक्रम का संचालन छावनी प्रभारी सौरभ प्रजापति व महंत मंदिर, पंडित रवि मुदगल जी, ओमबीरशर्मा, सोरन सिंह राजपूत वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद कश्यप ने किया सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से शोभायात्रा मधुनगर से होते हुए 100 नम्बर कोठी होते हुए यू टर्न से सेवला सराय चुंगी होते हुए दक्षिणी हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई जगह जगह भक्तों जनों ने भगवान राम के स्वरूप की आरती उतारी समापन पर प्रसाद वितरण किया गया.

आरती उतारने वालों में मात्र शक्ति प्रकोष्ठ राखी अग्रवाल जिला अध्यक्ष अनिल क्रांति महानगर युवा प्रकोष्ठ नितिन गोस्वामी मंडल मंत्री विजय गुप्ता जिला प्रभारी निर्मल मथुरिया , संजय अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा मीडिया प्रभारी, सतीश पंडित , रितिक प्रजापति,  मोहित जादौन, करन कैम,आकाश निषाद, सुरेश कुमार बघेल, नवल किशोर भदौरिया, रितिक कश्यप, दित्य चौहान, सौरभ शर्मा,विपिन पारस, दीपक कुशवाह, राहुल सिकरवार, रविंद्र कश्यप, साजन ,जितेंद्र ,दिनेश, अभिषेक शर्मा, सनी कुमार, भारत कश्यप , पुष्पेंद्र चाहर.

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: