Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः प्रधान संघ  एसआई के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर धरने प्रदर्शन पर उतारू हो गए. जो कि राजा तलाब ब्लॉक से लेकर तहसील तक जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया. ब्लॉक पर एसएसपी को प्रधान संघ के द्वारा ज्ञापन दिया गया और राजा क्लॉथ तहसील पर एसडीएम कोष के द्वारा ज्ञापन दिया गया. जिसमें एसआई को निलंबन करने के मामले में लोगों में आक्रोश व्यापत था.

 बताया जा रहा  है कि कल सोमवार को ग्राम प्रधान दीपा पुर से एसआई राजा तालाब के अनिल यादव से कुछ बात को लेकर अनबन हो गया. जिस कारण आक्रोशित प्रधान संघ ने धरना प्रदर्शन करने लगे. ब्लॉग पर एसएसपी ने आश्वासन दिया और कहा कि जिसकी  जो भी समस्या हो वह मुझसे बात करें या सीधे इंस्पेक्टर से बात करें उनका हर तरह से मदद किया जाएगा लेकिन आक्रोशित प्रधान संघ एसआई अनिल यादव को निलंबन को लेकर कार्रवाई करने की मांग की. तमाम प्रधान गढ़ और जिला पंचायत सदस्य ललित यादव भी सम्मिलित थे.

उन्होंने मामले को शांति ढंग से निपटाने के लिए कहा और प्रधान प्रतिनिधि गौरा के शारदा सिंह उर्फ गुड्डू पयागपुर, प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर पांडे आदि लोग सम्मिलित थे.

 

इस खबर को शेयर करें: