बांदाः नरैनी तहसील के विकास खंड अधिकारी कार्यालय से सामने जहां प्रधान संघ ने आज 15 सूत्री मांगों को लेकर नारायणी विकास खंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा. प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह यादव व ग्राम प्रधान बाबू सिंह पटेल ने कहा मनरेगा में जो मजदूरों को ₹213 मजदूरी दी जा रही है उसे बढ़ाकर ₹350 की जाए और समय से मनरेगा मजदूरों की मजबूरी का भुगतान हो जिससे मजदूर भुखमरी की कगार में आकर अन्य प्रदेशों में पलायन करें. ऑनलाइन जो मजदूरों की हाजरी लगती है वह ऑनलाइन न लगे और प्रधानों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए इन्हीं सब 15 सूत्री मांगों को लेकर आज खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज मांग की
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव, प्रधान बाबूलाल पटेल ,जय राम त्रिपाठी, मुन्ना यादव, प्रधान संघ के महासचिव कमलेश कुमार ,प्रधान भैरमदीन,प्रधान गंगादीन,प्रधान बृजेश ,प्रधान सुभाष,प्रधान राजकुमार,प्रधान मीना देवी ,प्रधान ममता ,प्रधान आशीष गौतम, प्रधान पप्पू व समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान इस मौके पर मौजूद.
रिपोर्ट- सुनील यादव