वाराणसीः अपर नगर आयुक्त प्रथम, नगर निगम के निर्देश में अनुपालन में प्रहलाद घाट रैन बसेरा के निर्माण में लगातार बाधा उत्पन्न करने वालों को थाना आदमपुर पुलिस बल की सहायता से हिरासत में लेते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया.
घाट पर 13 अस्थाई घूमटी, चौकी भी हटाई गई, पुलिस बल को निर्देश दिया गया. आसन्न नगर निगम चुनाव को देखते हुए इस प्रकार के लोगों को सीआरपीसी 107/16 मे,पवंद भी करें.
रिपोर्ट- मंजू द्बिवेदी