Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वाराणसी महानगर द्वारा रविवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक पर सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत प्राकृतिक खेती श्री अन्न जागरण अभियान के अंतर्गत किसान संगोष्ठी  का आयोजन किया गया 
  संगोष्ठी के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र किसान मोर्चा महामंत्री डॉ0 जयनाथ मिश्रा द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे मे विस्तार से बताया  उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में प्राकृतिक रूप से प्राकृतिक संसाधनों द्वारा एवं प्राकृतिक विधि से खेती को अपनाने पर जोर देना चाहिए एवं भारत में उगने वाले मोटे अनाज जिस में प्रचुर मात्रा में कार्बन ,फाइबर एवं प्रोटीन पाए जाते हैं उन्होंने बताया कि मोटे अनाज द्वारा हमारे पूर्वज स्वस्थ जीवन कई वर्षों तक बिना किसी बीमारी के जीते थे मोटे अनाज को प्रत्येक व्यक्ति को अपने रोज के खानों में शामिल करना चाहिए भारत मिलेट्स को लोकप्रिय बनाने के काम में सबसे आगे है, जिसकी खपत से पोषण, खाद्य सुरक्षा और किसानों के कल्‍याण को बढ़ावा मिलता है." उन्‍होंने आगे कहा, भारत, विश्‍व में श्रीअन्‍न का सबसे बड़ा उत्‍पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. भारत में कई प्रकार के श्रीअन्‍न की खेती होती है, जिसमें ज्‍वार, रागी, बाजरा, कुट्टु, रामदाना, कंगनी, कुटकी, कोदो, चीना और सामा शामिल हैं 
         दुनियाभर में पैदा होने वाले मोटे अनाज में 41 प्रतिशत तक भारत में पैदा होता है. साल 2021-22 में मोटे अनाजों को एक्सपोर्ट करने में भारत ने 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. भारत में पैदा होने वाले मोटे अनाज जैसे बाजरा, रागी, ज्वार और कुट्टु अमेरिका, यूएई, ब्रिटेन, नेपाल, सऊदी अरब, यमन, लीबिया, ओमान और मिस्र जैसे देशों में निर्यात किए जाते हैं.


कार्यक्रम के विशेष अतिथि काशी विद्यापीठ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश सिंह पटेल जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे उपकरण एवं सब्सिडी के बारे में बताया और बताया कि काशी विद्यापीठ ब्लाक पर यह सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

 

कार्यक्रम के संयोजक महानगर मंत्री जितेंद्र पांडे जी थे सह संयोजक रामनगर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह जी थे.

कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा योगेश सिंह पिंकू जी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन महानगर मंत्री रोहित जयसवाल जी द्वारा किया गया इस अवसर पर महामंत्री अमित सिंह चिंटू जी एवं विवेक पांडे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

इस अवसर पर सम्मानित किसान एवं महानगर एवं मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

इस खबर को शेयर करें: