Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

  छत्तीसगढ़ः रायपुर की राजधानी मे आज भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग के बाद श्री गणेश स्वायं सहायता समुह की अध्यक्ष प्रामीला साहु को बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

हमारे पुर्व विधायक राजेश मूणत जी ने ये समुद्र को बनाया गया है। हमारी सभी बहने कुछ अपने लिए और अपने परिवार के लिए स्वायम कुछ कर सके।भारती जनता पार्टी की तरफ से प्रामीला साहु को बधाई एवं शुभकामनाएं राजेश मूणत, योगेश सेन्डे, मोहन भैया, आनिश दास, तेजश सेन्डे, नायडू भैया, सार्थक सिग, रोशन, लक्ष्मी यादव, कल्याणी बघेल,विद्या शर्मा, मानिषा कुन्डे, मीना, रौनाक कु साहु, मानिष कु, संतोष साहू. आदि लोगों ने भी श्रीमती प्रामीला साहु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.

 रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: