![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659427921-WhatsApp Image 2022-08-02 at 12.58.50 AM.jpeg)
चंदौलीः अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा बम बम बोल रहा है काशी के धुन पर ग्रुप डांस किया गया जिसको वहां उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम के साथ गायक संजय सरगम द्वारा देश भक्ति कजरी गीत कारगिल में छिड़ल बा लड़ाईया का मनमोहक प्रस्तुति दी.
तत्पश्चात काशी विश्वनाथ धाम को दर्शन हेतु जाने वाले कावड़ियों दर्शनार्थियों को संस्था द्वारा प्रसाद वितरण किया गया जो देर रात तक चला. कार्यक्रम का शुभारंभ सिंटू प्रधान सहरोइ अनिल प्रधान बलवंत प्रधान द्वारा भोले बाबा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में ललित हो तो वाणी विजय कुमार गुप्ता राकेश अग्रवाल कृष्ण कांत गुप्ता विनोद केसरी अनिता कुशवाहा डॉ मधु सिंह शिवनाथ गुप्ता आदि लोग रहे. आभार प्रकट क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश शर्मा व संचालन राजेश गुप्ता ने किया.