मिर्जापुरः अदलहाट 13/2/2023 को एक गर्भवती महिला को वाराणसी स्थित हॉस्पिटल रविंद्रपुरी भेलूपुर में डॉ गजल जैन से परामर्श हेतु आई उनके द्वारा गर्भपात हेतु दवा देकर पुनः दीनाक 15/2/2023 को सुबह अग्रिम हॉस्पिटल बुलाया गया जहां महिला को सुबह ओटी में ले जाया गया. वहीं डॉ गजल जैन ने कहा कि स्थिति नार्मल है 10 मिनट में छोटा आपरेशन करके इलाज कर दूंगी. पिड़ीता के पति ने बताया कि मेरी पत्नी को जबर्दस्ती बेहोश करके आपरेशन कर दीया गया जिसके बाद मेरी पत्नी का तबियत बिगड़ने लगी डॉ उत्सव भी आए मेरी पत्नी के सीने पर पंप करने लगे और डॉ गजल जैन की लापरवाही से मेरी पत्नी की जान चली गई.
कल गुरुवार को सीएमओ ऑफिस का घेराव किया गया. जिनमें आलोक मिश्रा, सूर्यकेश आनद, बृजेश सिंह, शांति देवी अरुण सिंह ,राकेश पटेल, दीपक सिंह,अमित सिंह अशोक सिंह नवीन पटेल आलोक मिश्रा, जितेंद्र सिंह, आर्दश कुमार पांडेय, रंजीत सिंह, शतीस सिंह, ललित कुमार मिश्र, राजेश सिंह और रमेश कुमार सिंह इत्यादि लोग समिल थे.
सीएमओ के द्वारा दोषी हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया और सभीं लोग मिलकर भेलूपुर थानें का सभी लोग घेराव किया और भेलूपुर थानें के द्वारा आरोपित डॉक्टर हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता