वाराणसीः आगामी नवरात्रि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सब के सहयोग से दुर्गाकुंड मंदिर के सामने, पुलिस चौकी के बगल में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल, बच्चो का कार्यक्रम ,प्रसाद वितरण ,भंडारा आदि श्री दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब (स्थापित 1978) द्वारा संस्थापक सचिव स्व. ओमप्रकाश (उमेश सिंह) के स्मृति में आयोजित कराया जायेगा, समिति के अध्यक्ष शिवदास मौर्या जी ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट- धानेश्वर साहनी