Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः दीपावली और भैयादूज का त्यौहार खत्म हो चूका है अब डाला छठ की तैयारियां शुरू हो चूकी है. बरेका स्थित सूर्य सरोवर की सफाई के साथ ही रंगाई आदि का कार्य शुरू हो चुका है.  दो वर्ष कोरोना काल के बाद इस बार सरोवर पर  फिर से भव्य पूजा होगी और मेला सजेगा. छठ पूजा समिति के महामंत्री अजय कुमार राय ने बताया कि सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस बार पूजा के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. 

बरेका में कार्यरत पूजन की व्यवस्था में जुड़े आशीष कुमार ने बताया कि लगभग दस हजार की भीड़ हो सकती है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर सरोवर में एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहेगी. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल और सिविल पुलिस हर जगह तैनात रहेगी. समिति के सहायक महामंत्री आशीष कुमार ने बताया कि तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. जानकारी के अनुसार समिति की ओर से इस बार भोजन और चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है. 

लोगों ने सरोवर के किनारे वेदियां बनानी शुरू कर दी है.  समिति ने लोगों से अपील की है कि पास धारक ही सरोवर तक आएं. अनावश्यक घूमने आनेवालों को इस बार रोका जाएगा.


 

इस खबर को शेयर करें: