डाला/ सोनभद्रः स्थानीय ओबरा विधानसभा क्षेत्र के चोपन आर के पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मकान में निषाद पार्टी ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा फिता काटकर किया गया.
जिसके उपरांत निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र मणि निषाद ने डाला बाड़ी स्थित मां वैष्णो देवी जी का दर्शन कर जनपद के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी होने वाले कार्यक्रम पर विचार विमर्श करते हुए बताया कि सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का दौरा होना सुनिश्चित हुआ है. जिसको लेकर मैं जनपद में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं मौजूद रहूंगा. सोमवार को डाला नगर के युवा समाजसेवी अनिल कुमार निषाद ने अपने निवास पर प्रदेश अध्यक्ष का जोर दार स्वागत किया.
वहीं, मुख्य अतिथि रविन्द्र मणि निषाद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित की योजना चलाई गई. उन्होंने आव्हान किया कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ एक जुट हो जाएं. क्षेत्र का समुचित विकास कराने एवं जन समस्याओं का निदान कराने में ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया साथ ही आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी शिद्दत से सफल बनाने के लिए कहा.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया