Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या आज मॉ वैष्णो धर्मशाला दन्तधावन कुंड अयोध्याधाम में दोपहर 12 बजे अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट ने प्रेस वार्ता मे अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने भक्तिपथ एवं रामपथ कार्ययोजना के संबंध में कहा जिलाधिकारी संग समन्वय बैठक में भक्तिपथ की चौड़ाई 13मीटर,रामपथ की चौड़ाई 20मीटर तय होने के बावजूद भक्तिपथ पर 14 मीटर लिया जा रहा है एवं रामपथ पर 24 मीटर की मुनादी कराया जाना प्रशासन की वादा खिलाफी है।प्रशासन भक्तिपथ पर गैरकानूनी रूप से डीपीआर से ज्यादा कई जगह जमीन अधिग्रहण कर रहा है

 

राम नारायन मौर्या ने कहा जब कार्ययोजना सहमति के आधार पर कराना तय हुआ है तो जन्मभूमी बाजार के दुकानदारो से अभी सहमति ना बन के बावजूद प्रशासन डराधमका कर आधार पासबुक/सहमति हासिल करने का प्रयास कर रहा है मना करने पर जबरिया उपरोक्त बाजार को सील कर नया वैकल्पिक दर्शन निकासी मार्ग खोल दिया है जिससे हम लोगो की जीविका पर संकट आ गया है।

 

प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ जन्मभूमी बाजार के व्यापारी गण 17नवबंर को लखनऊ पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री योगी से मिलकर अपनी पीड़ा कहेगे। अनुपम मिश्रा ने कहा उपरोक्त बाजार के 15 दुकानदारो का किरायेदारी का मामला सिविल जज जूनियर डिविजन के यहां 2016से कोर्ट में है ओर स्टे प्राप्त है।बीस साल से किरायेदारी की रसीद है नगर निगम असिसमेंट मे सभी लोगो का नाम दर्ज होने के बावजूद प्रशासन द्वारा उपरोक्त कब्जा को अवैध बताकर जबरिया गिराने की मुनादी कराया जाना गलत है।

 

बृजकिशोर पाडे ने कहा पुराने सर्किल रेट के बजाय नये सर्किल रेट से चार गुना जमीन का मुवाअजा दिया जाना चा  एवं भवन का ऐक्सरेसिया (पुर्नवास के लिए सहायता राशि)जिस प्रकार भक्तिपथ पर न्यूनतम एक लाख से अधिकतम दस लाख दी गयी है उसी प्रकार राम पथ पर इसको बढ़ाकर न्यूनतम पांच लाख से अधिकतम बीस लाख तक किया जाना चाहिए।शैलेन्द्र गुप्ता ने राजद्वार पार्क के पास बन रही अस्थायी दुकानो को रास्ता कनकभवन से नजरबाग रास्ते पर खोलने की बात कही।संजय गुप्ता ने कहा दुकानो को तोड़फोड़ के पहले प्रशासन ने मकानमालिक से मौखिक समझौता कराया था कि पुर्ननिर्माण किरायेदार करा सकते है लेकिन अब दुकान टूटते ही मकानमालिक नयी किरायेदारी नया ऐग्रीमेंट की बात करने लगा है।इधर कुछ दिनो से उपरोक्त दोनो कार्ययोजना में प्रशासन तय मसौदे से वादा खिलाफी कर डराधमका कर व्यापारी समाज को हैरान परेशान किये है।उपरोक्त उत्पीड़न के खिलाफ अपने रोजी रोटी को बचाने के लिए व्यापारी समाज चरणबतरीके वृहद जन आन्दोलन करने जा रहा है।प्रेस वार्ता में शिव नारायण पटेल,पुरष्षोतम झा,विजय गुप्ता,अभिषेक मौर्या ,मुन्ना मौर्या,जगन्नाथ यादव आदि शामिल रहे।

 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: