अयोध्याः राम नगरी पहुंचे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान. मेरा अयोध्या का कार्यक्रम पहले से था तय. अयोध्या में अपने गुरु भाई महंत ज्ञान दास का आशीर्वाद लेने आया हूं. हनुमानगढ़ीम अयोध्या में बचपन बीता है, हनुमान जी में प्रमुख आस्था है . मेरा स्वभाव हे मानव कल्याण का, समाज कल्याण का, बच्चों के भविष्य सुधारने का काम करता रहूंगा. मेरा किसी से कोई द्वेष और बैर नहीं है.