Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर काशी आएंगी. बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है. राष्ट्रपति लगभग चार घंटे वाराणसी में रहेंगी. इस दौरान श्री विश्वनाथ धाम व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है. सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. 

राष्ट्रपति अपने प्रथम आगमन पर सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से सड़क मार्ग से सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगी. इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगी. बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगी. इसके बाद कार से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगी. वहां से शाम लगभग सात बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. 

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है. एक दिन पहले ही फ्लीट रिहर्सल किया गया. वहीं अधिकारियों की टीम ने विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर व दशाश्वमेध घाट आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजाम देखे. राष्ट्रपति के शहर में होने के चलते विभिन्न मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर रहेगी. राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर गंगा में नौका संचालन पर भी रोक रहेगी. सुबह 11 बजे से लेकर गंगा आरती होने तक नौका संचालन प्रतिबंधित रहेगा.

 

इस खबर को शेयर करें: