Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी में मंत्री संजय निषाद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री संजय सिंह ने कहा कि कल हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इस प्रोग्राम के साथ हमारे समाज और हम लोगों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किए गए घोषणा में उनको अभिवादन भी करना था कि वह 20000 करोड रुपया मछुआ समाज के लोगों के लिए जारी किया गया है.


इसी तरह योगी सरकार द्वारा भी कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है, जिसमें कैजुअल्टी होने पर 500000 एवं डिसेबिलिटी होने पर ढाई लाख रुपए दिया जाएगा. वहीं, पूरा परिवार के बच्चों को पढ़ाने लिखाने के लिए भी कई स्कॉलरशिप चलाए जा रहे हैं. इसी विषय को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हम उनका अभिवादन एवं धन्यवाद ज्ञापन करने के लिए आज उनके संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं.

रिपोर्ट- अनंत कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: