अयोध्याः जिले में सपा भी निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है. अयोध्या नगर निगम पर सपा की नजर बरकरार है. नगर निगम के पर्यवेक्षक विधायक अतुल प्रधान अयोध्या पहुंचे है. स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की.
विधायक नगर निगम में सपा का मेयर कैसे बने इसके लिए बैठक किया. बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान भाजपा सरकार को भी जमकर घेरा. साथ ही उन्होंने कहा भाजपा की सारी नीतियां जनता के विरोध में है. वहीं, जनता नराज है कि अयोध्या में जमीन देने के बाद भी कोई काम नहीं हो रहा हैं योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही दर्ज है.
भाजपा सरकार सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रही है. अधिकतर बातें भाजपा सिर्फ हिंदू और मुसलमान की करती है. इनके पास इसके अलावा कोई एजेंडा नहीं. साथ ही कहा कि विकास की कोई रूपरेखा नहीं है. अखिलेश यादव ने 6 साल पहले जो काम करके छोड़ दिया या जिन की शुरुआत की उसको भी नहीं पूरा कर पा रहे. प्रदेश में निकाय चुनाव कैसे जीता जाए इसके लिए हम काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी