मथुराः विरला मन्दिर के सामने आनन्द नगर में पी एम अगेन मोदी संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ७३ वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मोदी जी के दीर्घायु के लिए हवन किया गया उसके बाद केक काटकर सबको वितरित किया गया और इस अवसर पर पौधा रोपण भी किये गये।
इस कार्यक्रम में भागवत प्रवक्ता पंडित राजेश अग्निहोत्री भी सम्मिलित हुए। अग्निहोत्री ने मोदी को बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा से मोदी जी २०२४ में फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर भागवताचार्य जी ने गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी से आग्रह किया है।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महानगर महामंत्री अनिल वर्मा तथा अध्यक्ष विनोद देसवाल, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास,महानगर महामंत्री अनिल कुमार वर्मा, महानगर महामंत्री प्रेम सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता अवस्थी, जमुना देवी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- आरती यादव