Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव हमारे देश के ऊपर पड़ा है. महामारी के कारण देश में करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. हालांकि, अब स्थिति थोड़ा सामान्य जरूर हुई है. वहीं देश में बेरोजगारी की दरों में अभी भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में नौकरी न मिल पाने की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की है.

 योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 हजार रुपये का लोन दे रही है. कोरोना महामारी ने सबसे ज्यदा स्ट्रीट वेंडर्स को प्रभावित किया था. वाराणसी में शिवपुर गिलट बाजार बाईपास के समीप जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में  वितरित किया गया. फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह व अध्यक्ष अभिषेक निगम सचिव एवम् शिवपुर के अध्यक्ष शिवनाथ सोनकर के द्वारा आज 200 लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत वितरित किया गया.

 जिसमें शिवनाथ  सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हम ठेला पटरी व्यवसायियों के लिए ध्यान दिया और समय-समय पर स्वनिधि योजना चलाते रहते हैं जिससे गरीब को आर्थिक मदद भी मिलती रहती है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष जगदीश त्रिपाठी एवं विश्वनाथ सोनकर सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- अनंत कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: