Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः थाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम चौरी भकौड़ा रोड से रामरायपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान काफी लंबे समय से फरार चल रहे ₹25,000/- पुरस्कार घोषित शातिर अभियुक्त आजम अली निवासी छेड़ीवीर थाना भदोही को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा ईनामी अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल मय विभिन्न बोर के कुल 18 अदद जिंदा,06 अदद खोखा व प्रतिबंधित कारतूस,बाइक  व लूट के अभियोग से संबंधित कागजात, नकदी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी व पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध  आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। 


पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त के दायें पैर में गोली लगी है,जिसे ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारशुदा ईनामी का महाराष्ट्र निवासी एक साथी मौके से फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारशुदा ईनामी लम्बे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। अपने साथी के साथ मिलकर गंभीर घटना करने के फिराक में था।


गिरफ्तारशुदा ईनामी अभियुक्त थाना स्तर का टॉप टेन/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध हत्या,लूट, छिनैती,अपहरण,गैंगस्टर, गुंडा व आयुध अधिनियम के अंतर्गत गंभीर अपराधों के लगभग 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में  प्र0नि0 भदोही,अजय कुमार सेठ, उ0नि0 महेश सिंह (चौकी प्रभारी रजपुरा) हे0कां0 सैय्यद मुस्लिम अली, कां0 राकेश गौड़, कां0 बिट्टू कुमार, हे0कां0 अबरार अहमद, कां0 मनीष चौहान व चालक हे0कां0 सुभाष यादव के साथ स्वाट प्रभारी उ0नि0 मो0 शाबान,हे0का0 इमरान खान, हे0का0 तुफैल अहमद ,हे0का0 अजय सिंह यादव ,का0 मन्नू सिंह, कां0 दीपक यादव,कां0 सुनील पाल, कां0 सुनील कन्नौजिया व हे0कां0 नागेन्द्र यादव शामिल रहेl


पुलिस टीम को मिलेगा 50 हजार ईनाम मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल, परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा 25 हजार व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 25 हजार रुपये कुल-50 हजार रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: