चंदौलीः सकलडीहा तहसील अंतर्गत इटवां ग्राम सभा से ओरवा, दिनदासपुर जाने वाले मार्ग पर इन दिनों रोड मरम्मत का कार्य चल रहा है। वही रोड निर्माण में कई प्रकार की खामियां भी देखने को प्राप्त हो रही है। जहां अभी कुछ दिनों पूर्व बनाए गए रोड जगह-जगह पर खराब होते देखे गए, वहीं वन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को इस कड़ कड़ाती धूप में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस रोड मरम्मत कार्य के दौरान कई छोटे बड़े वृक्षों को रोड निर्माण के कारण रोड के किनारे से हटा दिया गया है।
वही रोड निर्माण के पश्चात अगर वन विभाग द्वारा छायादार वृक्ष लगा दिए जाते तो लोगों को आवागमन में इस कड़ कड़ाती धूप में सहूलिया प्राप्त होती। परंतु वन विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाहन न करते हुए मूकदर्शक बने रहना कहीं ना कहीं ग्रामीणों के साथ अन्याय साबित करता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त बातों का संज्ञान लेते हुए रोड मरम्मत कार्य की जांच कराते हुए गुणवत्ता युक्त रोड निर्माण कराया जाए तथा वन विभाग को निर्देशित किया जाए की रोड निर्माण के साथ उचित दूरी पर छायादार वृक्ष लगाए जाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। जिससे इस रोड से आवागमन करने वाले लोगों को कड़कड़ाती धूप से निजात पाने के लिए छायादार वृक्ष की सहायता प्राप्त हो तथा पर्यावरण भी सुनिश्चित बनी रहे।