Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेशः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त भगवान श्री हनुमान जी के अवतरण दिवस पर दारागंज मोरी हनुमान जी के मंदिर से धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. जय सियाराम के घोष से सारा वातावरण राममंत्र से गुंजायमान हो उठा. निराला प्रतिमा, अन्नू निषाद के पास,  काली मंदिर,रायल हाऊस पब्लिक स्कूल पर लोगों ने फूलों की वर्षा किया एवं सभी शोभायात्रा में शामिल भक्तों को जलपान कराए.
    
 शोभायात्रा दारागंज मोरी हनुमान मंदिर से उठकर मीरागली,जी टी रोड, गंगा भवन, निराला मार्ग, बक्सी त्रिमुहानी, फुलवरिया रोड़ होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई. यात्रा का शुभारंभ उच्चतर शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने आरती करके किया.

 शोभायात्रा का नेतृत्व फूलपुर की लोकप्रिय सांसद केशरी देवी पटेल एवं प्रांत संघचालक काशी उत्तर प्रदेश डा० विश्वनाथ लाल निगम ने किया. प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अनामिका चौधरी ने समापन पर  सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम, माला फूल तथा मिष्ठान देकर सम्मानित किया.

 समिति के अध्यक्ष रवि कुमार निषाद, कुल्लू यादव, अध्यक्ष, दारागंज रामलीला कमेटी, सुशील भारती, अशोक निषाद राजू पत्रकार, विपिन तिवारी, संजय श्रीवास्तव जिला संयोजक, शिल्पी निषाद, रोहित यादव, अमित सिंह, अभिषेक चौधरी, मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश, अरूण भटनागर, आयुष्मान, ओमप्रकाश चौधरी, कैप्टन सुनील निषाद, तीर्थराज पांडेय सजल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल , नीलम शुक्ला,मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा, सविता सिंह, अर्चना पांडेय, दुर्गेश नंदिनी,रीता मिश्रा,भरत निषाद मंडल अध्यक्ष, पंकज पांडेय, राजेश पाठक, सुभाष चन्द्र वैश्य,अमन कुमार, राहुल मिश्रा, सुमन बाला, कालीचरण आनंद के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल रहे.

रिपोर्ट- भोलनाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: