![Shaurya News India](backend/newsphotos/1685101925-IMG-20230526-WA0030.jpg)
जौनपुरः TD डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप सिंह का वीडियो सामने आया है। इसमें वह छात्रा पर गलत काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं। छात्रा ने ही यह वीडियो बनाया है। गुरुवार शाम को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल, वीडियो पर कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है।
विडियो में बात चीत के दौरान वह छात्रा को रिलेशन के बदले बीएड-टीईटी कराने का ऑफर देता है। यह भी कहता है कि क्या होगा, कुछ नहीं होगा? इस दौरान प्रोफेसर ने पूछा कि किसी ने आज तक तुम्हें टच किया है। छात्रा के नहीं कहने पर, कहता है कि किसी को टच करने भी मत देना। किसी के साथ रिलेशन मत रखना। केवल मेरे साथ करना। फिर जो चाहोगी मिलेगा। सिर्फ यही नहीं, वह छात्रा से 'किस' मांगते भी नजर आ रहे हैं। कहते हैं तमाम दवाइयां आती है। कुछ नहीं होगा। हालांकि, छात्रा मना कर देती है। लेकिन प्रोफेसर बार-बार इसके लिए दबाव डालते हैं।
हांलाकि अभी छात्रा ने लिखित शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर आरोपी प्रोफेसर से वॉट्सऐप और ईमेल पर स्पष्टीकरण मांगा है।शुक्रवार दोपहर बाद छात्रों के ग्रुप ने प्रिंसिपल डॉ. आलोक सिंह के ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। प्रिंसिपल ने मंगलवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया है.