Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः नरायनपुर प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की  नरायनपुर शाखा गीता पाठशाला कि ओर से चार दिवसीय शिव जयंती महोत्सव के समापन पर सोमवार को शिवबाबा की झाँकी निकाल कर आसपास के गांव मे झांकी के  प्रदर्शनी के माध्यम से शिव का संदेश पहुचानें के साथ नशा का त्याग करने को जागरुक किया गया.समाज मे नशा ( पान, गुटका, शराब)के कारण  समाजभ्रस्ट हो गया है, इससे मुक्त कैसे हो उसके बारे में बताया गया.


कार्यक्रम के समापन झाँकी की रैली को चौकी इंचार्ज नरायनपुर रणविजय सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर झाँकी को रवाना किया. झाँकी नरायनपुर से घरवासपुर,पहाड़ी,खरखसीपुर आदि गांवो में गयी.
 इस झाँकी व रैली का संचालन ब्र•कु• विद्या दीदी , ब्र•कु• चेतना सिंह, ब्र•कु•तारा ने किया. इस दौरान  माला,गुन्जा,चंचला,निधि , विकास सिंह,दीपक भाई,सत्यनरायन भाई,रामकृपाल भाई इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
 

इस खबर को शेयर करें: