वाराणसीः लिटिल स्टार स्कूल नगवा लंका वाराणसी 77 वा स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और बच्चो ने प्रधानाचार्य अध्यापक के कुशल नेतृत्व के कारण अनुशासन देखने को मिला वही दसवीं की छात्रा श्यामा मिश्रा ने आए हुए मुख्य अतिथियों का सम्मान किया अपने शब्दों से रोली तिलक थाल मे, श्री फल लिया सजाये, स्वागत को श्री मान के, भेट दुशाला लाये.
आपका स्वागत है श्रीमान। बड़े भाग्य जो आप बने हैं- हम सबके मेहमान॥ हुए मनोरथ पूर्ण हमारे- माननीय से मिलकर। चार चाँद लग गये हमारे- इस पावन अवसर पर और कार्यक्रम का पूरा नेतृत्व किया और प्रधानाचार्य ने शिक्षा का स्तर आगे बढ़ाने का संकल्प बच्चों को दिलाया.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी