![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656309270-vlcsnap-2022-06-27-11h19m22s231.png)
देवरियाः जिले के तहसील क्षेत्र सलेमपुर के मगहरा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आज भी बहुत लोग आयुर्वेदिक दवाओं के पुरानी से पुरानी रोग को लेकर आते हैं और सफलता पूर्वक अपना इलाज कराकर वापस जा रहे हैं.
जिससे आए दिन वहां मरीजों की भीड़ का जमावड़ा बनता जा रहा है, लगभग हर रोज अलग-अलग बीमारियों को लेकर पच्चासों मरीज आते हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि अब आयुर्वेद में फिर से लोगों का विश्वास जमता जा रहा है और विश्वास कर आयुर्वेदिक दवाएं ले रहे हैं.
वहीं तमाम तरह की बीमारियों से बच रहे हैं जिससे खुश होकर फार्मासिस्ट प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार राव (भृत्त), सभापति चौकीदार, को ढेर सारी दुआएं देते हैं और सभी मरीज खुश होकर अपने-अपने घर चले जाते हैं. जिससे कि क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय मगहरा का एक अपनी पहचान बन रही है. यहां लोग अपना इलाज कराने के लिए दूर-दूर से आते हैं और सफलता पूर्वक इलाज से खुश हो जाते हैं.
संवाददाता- अशफाक अंसारी