Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पूर्व विधायक विजय मिश्र का दाहिना हाथ माने जाने वाले सतीश मिश्रा की करीब सवा 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह आदेश दिया दिया है। 

प्रयागराज के हंडिया के खपटिहा निवासी सतीश मिश्रा ने अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा व सास माधुरी देवी निवासी तुलापुर सिकंदरा, फूलपुर के नाम पर खरीदा था। आरोप है कि सतीश मिश्रा ने उक्त दो मंजिला इमारत को अपने आर्थिक, भौतिक व अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए स्वयं व गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन को वैध रूप देने के लिए खरीदा था। 

कुर्क किए जाने वाले भवन की अनुमानित कीमत आठ करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्र गैंग का सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा 2007 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है।

इस खबर को शेयर करें: