Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सोनभद्र: थाना चोपन पुलिस व थाना देवा जनपद बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के भाई और उसके भाई की पत्नी के नाम दर्ज लगभग 82 करोड़ 93 लाख 97 हजार 8 सौ रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया.

बता दें कि थाना चोपन पुलिस एवं थाना देवा, जनपद बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवा, जनपद बाराबंकी पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी के सोनभद्र स्थित करीबी गैंग के सदस्य अफरोज खान उर्फ चून्नू के भाई उमेर खान तथा उमेर खान की पत्नी यास्मिन खान निवासी सुमन नगर ओबरा, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के नाम दर्ज लगभग बयालिस करोड़ तिरानबे लाख सत्तानबे हजार आठ सौ रुपये के अचल सम्पत्ति को धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश के क्रम में में नियमानुसार कुर्क किया गया.
 

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: