मिर्जापुरः भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर के द्वारा बनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास SH5A वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अस्थाई अवैध टोल प्लाजा को हटाने व पुर्व के अन्य मांगों को लेकर किसान अनिश्चित कालीन धरने पर है, आज धरना स्थल पर क्षेत्राधिकारी चुनार नक्सल अमर बहादुर, तहसीलदार चुनार योगेन्द्र शाह, और थाना अध्यक्ष अहरौरा बृजेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंचे तो किसानों ने टोल के संदर्भ में अवगत कराया कि टोल का निर्माण लीकेज रोकने के उद्देश्य लगाया गया था जो अब लीकेज बंद होने के उपरांत भी अवैध रुप से वसूली का कार्य चल रहा है इसको हटाना जनहित में जरूरी है, किसानों ने यह भी सुझाव दिया कि टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में शेरवा,जमालपुर ,नारायणपुर, जमुई परिक्षेत्र के दायरे के लोगों को आधार दिखाकर आने जाने को निःशुल्क किया जाए.
जिससे क्षेत्रीय लोगों को सहूलियत मिलेगी, उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि आपकी मांग जायज है वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर आपकी समस्या का समाधान करवाने में मदद करेंगे , किसानों ने कहा कि जब तक मांग नहीं पूरी होगी धरना जारी रहेगा, सोमवार को धरना के 73 वे दिन की अध्यक्षता रामसूरत सिंह ने की , आज धरने पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह,जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह,राम श्रृंगार सिंह ,ओमप्रकाश सिंह, रामसूरत सिंह, मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, रामबृक्ष सिंह,परशुराम मौर्य, जगदीश सिंह पूर्व प्रधान,अमरनाथ पूर्व प्रधान, रामलाल पूर्व प्रधान,अमरनाथ यादव, रंजीत कुमार मौर्य, रामचंद्र, किस्मत कुशवाहा, पारस ,दीप नारायण, पनीउल्लाह,जफर अली, संतोष कुमार सिंह , दासू यादव, अभिषेकसिंह , प्रमोद पाठक, पप्पू, दासू यादव, भगवान दास, रणजीत कुमार मौर्य,व काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- अनंद यादव






