लोकमान्य सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर उत्सव के 25वें वर्ष में रजत प्रतिमा का शोडशोपचार पूजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने किया.
इस अवसर पर संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्री दीनदयाल जी ,विभाग कार्यवाह नितिन जी एवं भारतेंदु नगर कार्यवाह रूबल जी उपस्थित रहे तथा पूजन कार्य में शामिल हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ डमरू वादन विष्णु शर्मा ने किया ,इस अवसर पर साक्षी यादव ने भजन गाया तथा सारंग मिश्रा ने तबला वादन किया. पूजन का कार्य आचार्य विनोद झा ने करवाया ।इस अवसर पर कालभैरव महंत परिवार के वैभव दुबे , उपेंद्र विनायक सहस्रबुद्धे ,जान्हवी मिश्रा, गोपी चंद,मयंक दीक्षित , सुरेंद्र अग्रवाल , सिद्धांत अग्रवाल, वंशिका दीक्षित , सर्वज्ञ झा, ज्योति सेठ आदि उपस्थित रहे ।
अंत में वैभव दीक्षित उत्सव मंत्री ने सभी अभ्यागतों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया ।