
डीडीयू नगरः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अली नगर स्थित नक्षत्र लॉन के प्रांगण में नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वावधान मे योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. मंके पर योग गुरू नवीन कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित जन समूह को योग के फायदे बताते हुए विभिन्न क्रियाओं की जानकारी दी गयी. इसके अलावा प्रायोगिक रूप से शरीर को स्वस्थ रखने हेतु प्रतिदिन करने वाले योग के बाबत भी जानकारी दी गयी.
इस अवसर पर चीफ वार्डेन राजीव कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन मे कहा कि हम सभी को योग से जुड़ना चाहिए. योग से रोग दूर होते हैं अत:आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली मे हम योग के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. यदि निरोगी जीवन चाहिए तो हमे अपने दैनिक दिनचर्या मे योग को शामिल करना ही होगा ताकि तनाव सहित विभिन्न समस्याओं से हमे मुक्ति मिल सके और रोग हमसे कोसों दूर रहे.
मौके पर डिप्टी डिविजनल वार्डेन एके सिंह, कार्यालय सहायक राजीव कुमार, स्टाफ ऑफिसर राजेश तिवारी एवं रंजीत भट्टाचार्य ,लल्लन प्रसाद, विजय कुमार दुबे ,मनोज कुमार त्रिपाठी ,संजय कुमार ,गुप्तेश्वर जयसवाल ,गुरदीप सिंह ,तेज प्रकाश मलिक, नंद गोपाल सिंह ,मनीष कुमार शर्मा ,इंदरजीत श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.