डाला/ सोनभद्रः पंचायत भवन पडरछ में ग्राम समाधान दिवस के तहत जनसुनवाई की गई. इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव मौजूद रहे और इन्ही के नेतृत्व में जनसुनवाई सम्पन्न हुई. जिसमें आये लोगो ने बारी बारी से अपने समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा. अधिकारियों का कहना है कि लोगों की समस्या को नोट कर लिया गया है. ततपश्चात कार्यवाही कर अगली बैठक में शिकायत कर्ता को जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही एक शिकायत की निस्तारण किया गया.
इस दौरान ग्राम प्रधान सोनी देवी, प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, ग्राम पंचायत सचिव राहुल सिंह, एनएम अनिता, रोजगार सेवक इस्ताइक अली पंचायत सहायक रीता देवी, नेखपाल ओमप्रकाश, , सफाई कर्मी बीरबहादुर, सर्वेश आगनवाड़ी, निर्मला देवी, आशा, हेमलता, किरन देवी शामिल रहे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया