
वाराणसीः कमिश्नरी सभागार में पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से सोशल ऑडिट के अंतर्गत जनसुनवाई की गई। क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की सयुक्त निदेशक अंजली मिश्रा ने कहा कि 16 जून को अगली जनसुनवाई होगी। जिसमें लाभार्थियों की समस्याओं शिकायतो का समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा की जनसुनवाई ऐसा मंच है, जहां लाभार्थी और विभाग के बीच की दूरियां कम होती है। उन्होंने कहा कि, बिना पेयजल सुविधा, बिजली, के आवास अधूरा होता है। ऐसे में जिन लाभार्थियों ने बुनियादी सुविधाओं संबंधित समस्याएं शिकायत रखी हैं। उसकी प्राथमिकता पर हल करना जरूरी है। इस मौके पर डोडा की परियोजना अधिकारी निधि वाजपेई भी मौजूद रही।
रिपोर्ट- अनंत कुमार