![Shaurya News India](backend/newsphotos/1672124644-WhatsApp Image 2022-12-27 at 10.48.31 AM.jpeg)
गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव व तिलेश्वर नाथ धाम मे सोमवार की रात देवाधिदेव के अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गएlदर्शन पूजन के जुटी अपार भीड़ के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहाl
सोमवार को साप्ताहिक महा आरती पूजन के पूर्व सुगंधित पुष्पों व पंच द्रव्य से देर शाम बाबा तिलेश्वर नाथ का भव्य श्रृंगार जगत जननी मां महाकाली के स्वरुप में किया गया वही बाबा बड़े शिव का अलौकिक श्रृंगार किया गयाlश्रृंगार के साथ दर्शन पूजन का शुरु हुआ क्रम देर रात चलता रहाlआरती पूजन के दौरान पूरा भक्तो से भरा परिसर हर हर बम बम से गूंज उठाlशंख व करतल ध्वनि के बीच पुजारी द्वारा महा आरती की गईl
सोनभद्र : मछली चोरी कर भाग रहे अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार