Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः संस्थान बरेका के तत्वाधान में संगीत नाटक एकेडमी, उत्तर प्रदेश एवं अभिनव संस्था के सौजन्य से कठपुतलियों और मुखौटा निर्माण के कार्यशाला शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान ने कहा कि कठपुतली और मुखौटा  निर्माण जो हमारी परम्परागत सांस्कृतिक कला  है, जो आज विलुप्त होने की अवस्था में आ गई है । इसके संवर्धन में अभिनव संस्था व संगीत नाटक एकेडमी जो प्रयास कर रही है, वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर प्रशिक्षक राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस कला को जीवित रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।संस्थान बरेका का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है । यह शिविर 21 जून 2023  तक चलेगा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में  अरविंद तिवारी उप सचिव संस्थान उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत आलोक यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन  प्रधान ने किया.

रिपोर्ट- ओम प्रकाश

इस खबर को शेयर करें: