Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन आज से आम जनमानस के लिए शुरू कर दिया गया है। इस रेल कोच रेस्टोरेंट की थीम रेस्टोरेंट ऑन व्हील है। जिसे महाराज एक्सप्रेस की तर्ज पर बनाया गया है। खास बात यह है कि इस रेस्टोरेंट में आने वाले यात्रियों को रेलगाड़ी में सफर करने के एहसास के साथ व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।


 बता दें कि वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के इंट्री गेट के किनारे रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया गया है। जिसे गोरखपुर से मंगाया गया है। कोच के ही नीचे रेलवे ट्रैक भी बिछाया गया है। जिससे कि इस कोच में बैठे लोगों को लजीज खाने के साथ ही रेल में सफर और लग्जरी ट्रेन का आनंद ले सकते हैं

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: