Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत पूर्वांचल से देश-दुनिया में करोड़ों लोगों तक अपना संदेश देंगे। संघ प्रमुख पूर्वांचल के काशी यानी वाराणसी, मिर्जापुर और गाजीपुर में पांच दिन रहेंगे। उन मठ-आश्रम और मंदिरों में प्रवास करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। जिनके अनुयायी और शाखाएं अमेरिका-नेपाल तक फैले हैं।

काशी के मठ और मंदिर देश के 20 से अधिक राज्यों में आश्रम और मंदिरों का संचालन करते हैं। लाखों ही नहीं सबको मिलाकर करोड़ों अनुयायियों तक संघ प्रमुख के पहुंचने का प्लान है। मोहन भागवत के इस प्लान का आज काशी से आगाज हो गया।

साथ ही  काशी के रास्ते अयोध्या, मथुरा समेत कई मुद्दों पर सक्रियता का संदेश भी देंगे। मोहन भागवत वाराणसी में काशी विश्वनाथ और टेंपल एक्सपो, गाजीपुर का सिद्धपीठ हथियाराम मठ, मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम, मिर्जापुर के देवरहा हंस बाबा आश्रम जाएंगे।

इस खबर को शेयर करें: