वाराणसीः प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा है कि रबी अभियान उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण होता है. देश में रबी का 22 प्रतिशत उत्पादन यूपी में होता है, राज्य में हम लोग उन्नतशील बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवा रहे है. अभी तक 50 लाख किसानों को यह दे दिया गया है. राज्य सरकार दलहन और तिलहन के लिए विशिष्ट कार्योजना बनाकर कुल 9.50 लाख किसानों को कीट उपलब्ध करवाया है.
यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है, अमृत वर्ष में यह विशेष प्रयास है. यह हमारी इंटरवेंशन का परिणाम है अगर सब सही रहा तो तिलहन में रिकार्ड उत्पादन होगा. प्रदेश में अब तक लाश्य का 61 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है. इस साल मिलेट वर्ष घोषित किया गया है. इस साल बाजरे की खरीद 18 जनपदों में करवाई है. गाजीपुर में 27.85 मेट्रिक ट न बाजरा की खरीद हुई है जिसका पैसा भी दिया जा चुका है. प्रदेश सरकार ने किसानों को ऋणमोचन की सुविधा प्रदान की है जो किसान इस योजना से छूट गए थे उनको भी अब सामिल कर लिया गया है, यूरिया की कोई कमी नहीं है .
उन्होंने कहा कि 8878 सोलर पंप वितरित किए जा चुके है. कुल 15 हजार सोलर पंप वितरित करने है. यह भी जल्द हो जायेगा. कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का कार्य किया है राज्य और केंद्र सरकार इसके लिए प्रयासशील है. मिलेट वर्ष की शुरुआत मुख्यमंत्री 14 जनवरी के बाद करेंगे. जिसमें इसके प्रचार प्रसार की बाते होंगी. मिलेट की खेती हमारे लिए काफी फायदेमंद है यह कम जल में भी हो जाती है. इसे लिए सरकार इसको प्रोत्साहित कर रही है, सूर्यप्रताप शाही वाराणसी में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पधारे थे.
रिपोर्ट- आनंत यादव