Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मार्फिन की तस्करी करने वाले वाराणसी में रातों-रात अमीर बनने कि सपना देखने वाले दो व्यक्ति को एंटी नारकोटिक्स और कमिश्नरेट पुलिस ने रिटेज हॉस्पिटल के पास से धर दबोचा. लंका पुलिस को गिरफ्तारी करने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया. इनके पास से पुलिस ने 2 किलो 670 ग्राम मार्फिन बरामद किया गया है.

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने कार्यालय में की है और बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुरेंद्र वर्मा निवासी ग्राम कटरा मोहना , थाना सतरिख, जनपद बाराबंकी और दीपक कुमार निवासी ग्राम सेगापुर, थाना रामगढ़, जनपद कैमूर बिहार व वर्तमान पता ग्राम रमना थाना लंका जनपद वाराणसी है.

अमीरी शौक पूरे करने के लिए शुरू की तस्करी__

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि मार्फिन को हम उच्च दाम पर बेचकर जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते थे तथा अपने सभी अमीरी शौक पूरा करना चाहते थे हम दोनों बहुत पहले से ही मिलकर मादक पदार्थों को बेचने का कार्य कर रहे हैं और सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह दाहिने हाथ से विकृत है जिसका फायदा उठाकर वह मादक पदार्थ बेचने का धंधा आसानी से कर लेगा जिस कारण सुरेंद्र को यकीन था की उस पर कोई आसानी से शक भी नहीं करेगा पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने बताया कि हम दोनों झारखंड के एक व्यक्ति को मार्फिन सप्लाई करते हैं .

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: