![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658923201-WhatsApp Image 2022-07-27 at 4.54.08 AM.jpeg)
वाराणसीः मलदहिया स्थित लोहामंडी में बुधवार को राजेश अग्रहरि की दुकान पर राजेश इंटरप्राइजेज पर जीएसटी में धांधली के शक पर छापेमारी की गई. ये छापेमारी पूर्वान्ह 11:30 मिनट से लेकर 3 बजे के आसपास तक चली. इस दौरान व्यापारियों ने दुकान मालिक न होने पर अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती कैश काउन्टर में हाथ डालना एवं अलमारी का ताला तक तोड़ने की बात कहीं गई.
जिसके बाद दुकान पर बैठे राजेश अग्रहरि के पुत्र ने इसकी सूचना अपने चाचा एवं व्यापार मंडल के लोगों को दी. जिसके बाद व्यापारी प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर तक व्यापारियों ने मलदहिया - लोहामंडी मार्ग जाम कर दिया.
व्यापार मंडल के लोगो के समझाने के बाद लोगो ने रास्ता खोला. जीएसटी के अधिकारी लिखा पढ़ी कर दो दिन में प्रस्तुत होने का समय दे दिए. वही, व्यापारी का कहना की दुकान के अधिष्ठाता अमरनाथ दर्शन करने गए जो 10 दिन के बाद ही आएंगे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार