गोपीगंज। नगर के ज्ञानपुर रोड फूलबाग स्थित एक व्यापारी के गोदाम पर तहसीलदार विजय कुमार यादव व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने पुलिस बल के साथ गोदाम पर छापेमारी किया। इस दौरान गोदाम में लाखों के प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक गिलास प्लेट थर्माकोल के गिलास प्लेट सहित अन्य पॉलिथीन के अलावा 10 गैस सिलेंडर मिले। गोदाम से 90 किलो पॉलिथीन व दस गैस सिलेंडर को निकलवा कर प्रशासन ने अपने कब्जे में लेते हुए जब्त कर लिया है।
वहीं गोदाम मालिक पर एक लाख पच्चीसहजार का जुर्माना लगाया गया है। प्रतिबंधित पॉलिथीन के माल निकालने के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि पूरे शहर को पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एक जुलाई से प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी नगर में कुछ व्यापारी पॉलिथीन बेच रहे थे। एक बार पूरी तरह से व्यापक प्रचार-प्रसार करके व्यापारियों को जागरूक किया गया है.
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दें। इसके बावजूद कुछ व्यापारी इसकी खरीद बिक्री कर रहे हैं। शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। तहसीलदार विजय कुमार यादव ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में पॉलिथीन थर्माकोल प्लास्टिक के गिलास व प्लेट बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया है। गोदाम से 10 सिलेंडर भी बरामद हुए है उनकी भी जाच करवाई जा रही है। साथ ही साथ संबंधित व्यापारी सुनील अग्रवाल के विरुद्ध जुर्माना की कार्यवाही की गई है। नगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। पॉलिथीन की बिक्री खरीद करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ में लेखपाल बेलाल अहमद, मंगला पांडे, विष्णु पांडे, रीना, लालमणि यादव, सहित काफी संख्या में कर्मचारी व पुलिसबल मौजूद रहे। बताते चलें छापेमारी के दौरान पहुंचे नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि सरकार उन फैक्ट्रियों को नहीं बंद कराती, छोटे-मोटे दुकानदारों को परेशान करने की नियत से छापेमारी करवाती है जिसका असर दुकानदारों पर ज्यादा पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर हम बात करेंगे और मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे।
रिपोर्ट- जलील अहमद